
धर्मशाला | कप्तान विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम आज से धर्मशाला में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के साथ ही वर्ल्ड टी-20 खिताब को हासिल करने की तैयारियों में जुट जाएगी | भारतीय टीम का वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में 3-0 की जीत इन तैयारियों की शुरूआत थी जिसने वनडे वर्ल्ड कप की निराशा को कुछ हद तक दूर किया | टीम की असली परीक्षा अब क्विंटन डि कॉक और कैगिसो रबाडा के खिलाफ इस सीरीज के साथ शुरू होगी | रबाडा का अच्छा स्पैल और डेविड मिलर का प्रदर्शन भारतीयों के लिए चुनौती पेश कर सकता है |
अगले साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड टी-20 के लिए टीम का सही संयोजन तैयार करने की मुहिम में कप्तान कोहली और मुख्य कोच रवि शास्त्री के लिए लगभग 20 मैच बचे हैं | अब भी कई सवाल ऐसे हैं जिनका जवाब टीम प्रबंधन को अगले 13 महीनों में देना होगा और इस दौरान आईपीएल भी आयोजित किया जाएगा | आइए एक नजर डालते हैं भारत किस प्लेइंग इलेवन के साथ साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर उतर सकता है | रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी पर ओपनिंग का जिम्मा होगा | सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में है | विश्व कप में अंगूठे की चोट के कारण बाहर हुए शिखर धवन अभी तक लय हासिल नहीं कर पाए हैं | वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली टी-20 सीरीज में धवन का बल्ला खामोश रहा था | नंबर 3 पर खुद कप्तान विराट कोहली उतरेंगे | पिछली टी-20 सीरीज में कोहली की वो लय नजर नहीं आई जिसके लिए वह जाने जाते हैं | ऐसे में कप्तान कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ धमाकेदार वापसी करना चाहेंगे | नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर उतर सकते हैं. मनीष पांडे पिछले कुछ वर्षों से टीम के साथ हैं और कर्नाटक के इस बल्लेबाज की काबिलियत को देखते हुए उन्हें जितने मौके मिले, वह उतना आत्मविश्वास हासिल नहीं कर पाए हैं | तो चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर उतर सकते हैं, जो वेस्टइंडीज के दौरे पर वनडे सीरीज के दौरान शानदार फॉर्म में थे | ऋषभ पंत पर विकेटकीपिंग और नंबर 5 पर बल्लेबाजी का दारोमदार होगा | टीम प्रबंधन युवा ऋषभ पंत से निराश दिख रहा है | अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर स्पष्टता नहीं है जिससे पंत अब तीनों प्रारूपों में पसंदीदा विकल्प बन गए हैं |
ऑलराउंडर: क्रुणाल पंड्या और उनके भाई हार्दिक पंड्या ऑलराउंडर की भूमिका में होंगे | स्पिन में क्रुणाल पंड्या बल्लेबाजों पर नकेल कसने का काम करेंगे | वहीं, हार्दिक अपनी तेजी से अफ्रीकी बल्लेबाजों को परेशान करने को कोई कसर नहीं छोड़ेंगे | दोनों ही भाई विस्फोटक बल्लेबाजी करने में भी माहिर हैं | इस मैच में स्पिन डिपार्टमेंट में रवींद्र जडेजा के साथ ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर खेलते नजर आ सकते हैं | रवींद्र जडेजा के खेलने से बैटिंग ऑर्डर को भी मजबूती मिलेगी | साथ ही जडेजा फील्डिंग में भी बेहतरीन योगदान देते हैं. तेज गेंदबाज: धर्मशाला की विकेट तेज गेंदबाजों को मदद देगी | दीपक चाहर और नवदीप सैनी को पहले टी-20 में मौका दिया जा सकता है | इन दोनों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली टी-20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था |