भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन को कल छोड़ेगा पाकिस्तान |

0
7

पाकिस्तान के कब्जे में कैद भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान कल छोड़ेगा |  पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाक संसद में इसका ऐलान किया है | उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कल भारतीय पायलट छोड़ेगा | शांति का पहल करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि  हम भारतीय पायलेट को छोड़ेंगे |  पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान आज संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित कहा कि हम आगे कोई लड़ाई नहीं चाहते हैं और इसके लिए मैंने कल पीएम नरेंद्र मोदी से भी बात करने की कोशिश की है |  लेकिन हम जो ये कोशिश कर रहे हैं, उसे कमजोरी न समझा जाए | इससे पहले भारत ने कहा था कि अगर पाकिस्तान डील चाहता है, तो कुछ नहीं होगा |  हमे वापसी चाहिए, डील नहीं |  भारत ने पाकिस्तान की हिरासत में मौजूद भारतीय पायलट से मुलाकात के लिए कॉन्स्यूलर एक्सेस नहीं मांगी, तुरंत रिहा करने के लिए कहा है |  पाकिस्तान पर चोतरफा दवाब बढ़ता जा रहा था । लगातार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दवाब बढ़ता जा रहा था ।


  बता दे कि बुधवार को पाकिस्तानी हमलावर विमान का पीछा करते हुए भारतीय पायलट अभिनंदन पाकिस्तान अधिकृत इलाके में जा फंसे | बताया जाता है कि LoC से मात्र सात किलोमीटर दूर स्थित भीबर जिले के होरान गांव में वे पैराशूट से नीचे उतरे | मौके पर मौजूद रज्जाक चौधरी नामक शख्स ने उन्हें आसमान से नीचे आते देखा और शोरगुल मचाया | इसी दौरान गांव के दक्षिणी छोर में एक विमान भी क्रैश हुआ था |  वे पैराशूट कर गए और पाकिस्तान में उतरे ।  देखते ही देखते पायलट अभिनंदन को ग्रमीणों ने घेर लिया | कुछ ही देर में पाक आर्मी के जवानों ने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया था  |