भारतीय वायुसेना के इस जवाबी हमले का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ट्वीट -कहा आतंकवाद को अब जड़ से उखाडऩे का वक्त आ गया |

0
14

  भारतीय वायुसेना ने पुलवामा आतंकी हमले का करारा जवाब देते हुए पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को निशाना बनाया है |   वायुसेना ने करीब 12 मिराज 2000 विमानों से पाकिस्थान में मौजूद आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है । भारतीय वायुसेना ने नियंत्रण रेखा पारकर आतंकी कैंप को ध्वस्त कर दिया है। वायुसेना के विमान ने आतंकी कैंप पर एक हजार किलोग्राम के बम गिराए। जिसमें आतंकी कैंप पूरी तरह से ध्वस्त हो गया | 

पाकिस्तानी  सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने बमबारी के कई फोटो भी ट्वीट किए हैं । जिसमें भारतीय बमों के शेल नजर आ रहे हैं । बताया जा रहा है कि भारत ने करीब 1 हजार किलो बम गिराए |  इस हमले में कई आतंकी कैंप तबाह हो गए |  


            भारतीय वायुसेना के इस जवाबी हमले का स्वागत करते हुए  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज ट्वीट करते हुए लिखा है भारतीय वायुसेना को हमारा सलाम । हमें देश के इन जवानों के साहस और शौर्य पर गर्व है । आतंकवाद को अब जड़ से उखाडऩे का वक्त आ गया है । उन्होंने कहा कि सेना की यह कार्रवाई पूरी तरह से जायज है । हमें भारतीय सेना पर गर्व है । जो कुछ हुआ है उससे और ज्यादा करने की जरूरत है । आतंक के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई होनी ही चाहिए । 

 स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि भारतीय सेना विश्व की सबसे सशक्त सेना है । आतंक के खिलाफ सेना की कार्रवाई स्वागतयोग्य है । हमें अपनी भारतीय सेना पर गर्व है । आतंक के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई जारी रखनी चाहिए ।

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी भारतीय वायुसेना के इस हमले की तारीफ करते हुए कहा कि सेना ने जो कुछ किया बहुत ही अच्छा किया । पाकिस्तन की करतूतों का इसी तरह से जवाब दिया जाना चाहिए । भारतीय सेना की यह कार्रवाई पूरी तरह से स्वागत योग्य है ।
        पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह का ट्वीट,लिखा – भारत किसी हमले पर चुप नहीं बैठेगा यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का न्यू इंडिया है,  भारत किसी हमले पर चुप नहीं बैठेगा । यह प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का #NewIndia है, यहाँ शहीदों के रक्त की हर बूंद आतंकियों पर आग बनकर बरसेगी । आज #Surgicalstrike2 के ज़रिए मोदी जी ने देश के दुश्मनों को उनकी ही भाषा में भरपूर जवाब दिया है। #JaiHind  |