भाजपा स्टार प्रचाकर व पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने राहुल गांधी को बताया इंटरनेशनल झूठा |

0
13

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सुकमा के मिनी स्टेडियम में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी को इंटरनेशनल झूठला कहा और कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा कहा । जनता को भ्रम में डालने के लिए कुछ भी वादा कर दिया गया । राष्ट्रद्रोह की धारा हटा दी गई वोटो की लालच में कितना नीचे गिरेंगे यह सोचकर तकलीफ होती है । उसके बाद वो हेलीकाप्टर से कोंडागांव के लिए रवाना हुए  

करीब तीन घंटे लेट सुकमा पहुंचे भाजपा के स्टार प्रचारक व मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान का पुलिस लाईन हेलीपेड़ पर भाजपाईयों ने स्वागत किया । उसके बाद वो कार से सीधे मिनी स्टेडियम पहुंचे जहां पर आम जनता उनका इंतजार कर रही थी । यहां पर भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया । ठीक उसके बाद शिवराज सिंह ने जनता को संबोधित किया । उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ एक बीमारू राज्य था लेकिन तब से भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह बने उन्होने बीमारू राज्य से निकालकर विकसित राज्य बनाया । सुकमा की धरती पर अगर विकास हुआ है तो सिर्फ भाजपा की सरकार के कारण हुआ है । वही उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश में भी लगंड़ी सरकार है कब तक रहेगी कोई ठिकाना नहीं है । राहुल गांधी इंटरनेशनल झूठले है। कांग्रेस जो वादा करती है उसे पूरा नहीं करती है । मध्यमप्रदेश व छत्तीसगढ़ में आज भी किसानों का कर्जा माफ नही हुआ है । वही कांग्रेस ने कहा था कि सरकार बनी तो प्रदेश में शराबबंदी कर देंगे लेकिन शराब बंदी तो दूर की बात अब तो कोचिए गांव -गांव में शराब बेच रहे है ।