उपेन्द्र डनसेना [Edited By: शशिकांत साहू]
रायगढ़ मे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य अमित शाह ने छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार पर हमला करते हुए सरकार बनने के बाद तीन बार कर्ज लेने पर तंग कसते हुए बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने संबंधी वादे को नहीं निभाने पर जमकर घेरा। इतना ही नहीं अपने संबोधन में सरकार बनते ही सीबीआई पर बैन लगाने पर भी डर बताया कि कैसे भूपेश बघेल को सीबीआई से डर लगता है । इसलिए सरकार बनते ही सबसे पहला काम सीबीआई पर बैन लगाकर जता दिया कि उनके इरादे क्या हैं ।
आज रायगढ़ के रामलीला मैदान में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पहुंचे थे । रामलीला मैदान में आयोजित भाजपा की चुनाव रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने राहुल गांधी तथा अन्य नेताओं को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इनके बयानों से पाकिस्तान में तालियां बजती है । उन्होंने नक्सली हमलों में मारे गए भाजपा कार्यकर्ताओं सहित अन्य पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी श्रद्धांजलि देते हुए अपने भाषण की शुरूआत की ।
आतंकवादियों से ईलू-ईलू नहीं बल्कि उनकी भाषा में जवाब देना जानती है
संबोधन के दौरान अमित शाह ने पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राईक पर भी आम जनता को बताया कि मोदी सरकार आतंकवादियों को उनके ही कृत्य को वैसे ही जवाब देती है जैसे देना चाहिए, लेकिन कांगे्रस व उसके समर्थक नेता आतंकवादियों के साथ खड़े नजर आते हैं । अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में वेतन बांटने के लाले की बात उठाते हुए कहा कि भूपेश बघेल सरकार बनते ही ट्रांसफर उद्योग को बढ़ावा मिला है ।
भाजपा आतंकवादियों से ईलू-ईलू नहीं बल्कि उनकी भाषा में जवाब देना जानती है और इसके ठीक विपरीत कांग्रेस के नेता पाकिस्तान के साथ खड़े नजर आते हैं । अपने घोषणा पत्र में कश्मीर से धारा 370 हटाने के मामले में भी आम जनता को बताया कि घोषणा पत्र में जिस बात का जिक्र है उसके ठीक विपरीत कांगे्रस के घोषणा पत्र देश हित में नहीं है । पुलवामा हमले के मामले में जवानों के तेरहवी के दिन बालाकोट में बम गिराकर उनकी मौत का बदला लिया। अमित शाह ने मोदी सरकार के पांच साल के कार्यों का भी ब्यौरा देते हुए बताया कि गरीब से लेकर किसानों और महिलाओं के लिए सरकार ने वो काम किए जो आने वाले कई सालों तक जनता याद रखेगी, लेकिन कांगे्रस के 55 साल के कार्यकाल में कोई भी ऐसा काम नही किया जो जन हित का हो ।