उपेन्द्र डनसेना [Edited By : शशिकांत साहू]
रायगढ़ लोकसभा की राजनीति में उमेश लालजीत युग का आरम्भ:-अशोक अग्रवाल*
रायगढ़ लोकसभा चुनाव में कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल और लोकसभा के कांग्रेस प्रत्यासी लालजीत राठिया को रायगढ़ लोकसभा का सबसे बड़ा जनाधार वाले युवा नेता बताते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक अग्रवाल ने कहा कि इन दोनों युवा नेताओ की मिलसारिता,मृदुभाषी स्वभाव और जनता की सेवा करने की ललक ने आज पूरे लोकसभा छेत्र का सर्वमान्य नेता बना दिया है।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य और जिला के प्रवक्ता अशोक अग्रवाल ने कहा कि केबिनेट मंत्री उमेश पटेल में जबरजस्त राजनीतिक सूझबूझ के साथ लोगो की सेवा करने का एक जुनून है।सुबह 8 बजे से रात्रि 2,3 बजे निरंतर छेत्र की जनता के बीच रहने वाले उमेश पटेल अपनी राजनीतिक परिपकवक्ता के दम पर पूरे लोकसभा अर्थात रायगढ़ और जशपुर जिले की सभी 2500 पोलिंग बूथों पर स्थापित हो चुके है । लोकसभा की जनता आदरणीय उमेश पटेल जी मे परम आदरणीय शहीद नंदकुमार पटेल जी की छबि पाकर अति उत्साहित है और अपने हर छोटे बड़े सुखदुख के साथ केबिनेट मंत्री उमेश पटेल जी को अपना घर का सदस्य मानते हुए मन की बात कर रहे है ।
जिला प्रवक्ता ने आगे कहा कि वही 50 वर्षो से रायगढ़ और जशपुर जिले में राजनीति के केंद्र बिंदु रहे वृंदावन के लाल सब के दुलारे लालजीत राठिया जी भी अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए आज अजय योद्धा बन चुके है।अशोक अग्रवाल ने आगे कहा कि 2002 में मंडी चुनाव से अपनी राजनीतिक जीवन की शुरुवात करते हुए पत्थलगांव मंडी अध्यक्ष बनने पश्चात इस युवा नेता ने कभी पीछे मुड़ कर नही देखा । रायगढ़ की राजनीति के भीष्म पितामह परम् आदरणीय पूर्व मंत्री चनेश राम राठिया जी के राजनीतिक धरोहर को आगे बढ़ाते हुए 2009 में जिला पंचायत सदस्य फिर जिला पंचायत में उपाध्यक्ष उसके बाद 2013 में 20 हजार मतों से चुनाव जीतकर धरमजयगढ़ विधायक बनते हुए पुनः 2018 में 42 हजार से भी अधिक मतों से विधानसभा का चुनाव जीतकर लालजीत सिंह जी राठिया एक अजय योद्धा बन चुके है।अपने 17 साल की राजनीतिक जीवन काल मे लालजीत राठिया ने जो पूरे लोकसभा में रायगढ़ और जशपुर जिले में लोगो के मन मे अपना घर बनाया है वह प्रेम इस बार इस लोकसभा चुनाव में इन्हें दिल्ली में नेतृत्व करने का आशीर्वाद देने जा रही है ।
युवा नेता अशोक अग्रवाल ने आगे कहा कि आदरणीय उमेश पटेल जी और लालजीत सिंह राठिया जी दोनों जिले की जनता के दिल मे अपना स्थान बना चुके है ।अशोक अग्रवाल ने इसके विपरीत भाजपाइयों पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि रायगढ़ और जशपुर जिला भाजपा नेता विहीन जिला हो चुकी है । इन दोनों जिलों में भाजपा के पास एक भी ऐसा चेहरा नही जिसे जनता अपना मान सके।15 साल के अपने कुशासन में भाजपाइयों नेताओ ने पूरे लोकसभा छेत्र में जो भय,भरस्टाचार और आतंक का माहौल निर्मित करते हुए जनता का अपमान किया और पूरे लोकसभा छेत्र को पिछड़ेपन के गर्त में डाल दिया उसी का परिणाम है कि रायगढ़ लोकसभा की जनता ने इन्ही सारे नेताओ को एक साथ नकार दिया।भाजपाइयों के वादाखिलाफी,जनता विरोधी कार्य,ठगने की प्रवृति और कमीशन खोरी और राजभोग से तंग रायगढ़ लोकसभा की जनता ने इन्हें नकारा है और इसके विपरीत लोगो के बीच रहने वाले,आम लोगो से लेकर खाश लोगो के हमदर्द,हमेशा मधुर मुस्कान के साथ जनता के लिए समर्पित लोकप्रिय और लोगो के दिलो में घर बसाने वाले उमेश पटेल और लालजीत सिंह राठिया को अपना सुख दुख का साथी,सेवक,भाई मानते हुए अपना नेता मान लिया है । अशोक अग्रवाल ने आगे कहा कि इन दोनों नेताओ के नेतृत्व में कांग्रेस रायगढ़ लोकसभा का सीट लाखो वोटो से जितने जा रही है,जिसमे मोहर रायगढ़ लोकसभा की जनता 23 अप्रेल को लगाएगी।यह इस लोकसभा छेत्र के लिए एक नई युग की शुरुवात होगी और रायगढ़ लोकसभा की जनता को आठो पहर जनता की सेवा में समर्पित दो युवा नेता एक साथ मिलेंगे जिनमे से एक इस लोकसभा के लोगो की हित की लड़ाई रायपयर में लड़ेंगे तो दूसरे युवा नेता जनता की लड़ाई दिल्ली में लड़ेंगे ।


