नई दिल्ली / बसपा सुप्रीमो मायावती के भाई आनंद कुमार पर गुरुवार को इनकम टैक्स विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए 400 करोड़ के बेनामी प्लॉट को जब्त किया गया था। इस कार्रवाई के बाद मायावती भड़क गई हैं। इस कार्रवाई को मायावती ने दुर्भावनापूर्ण बताते हुए भाजपा द्वारा सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। मायावती ने भाजपा नेताओं को अपने दामन में झांकने की भी नसीहत दी है।
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि ‘बीजेपी को खुद अपने को देखना चाहिए। अगर वे सोचते हैं कि वे बहुत ईमानदार हैं तो उन्हें इसकी जांच करना चाहिए कि राजनीति में आने से पहले उनके पास कितनी संपत्ति थी और अब उनके और उनके परिवार के पास कितनी संपत्ति है। इससे देश के सामने सबकुछ साफ हो जाएगा।’ मायावती ने भाजपा और आरएसएस को जातिवादी पार्टी बताते हुए कहा कि वे दलित और अन्य पिछड़ी जातियों का शिक्षा, व्यापार या अन्य किसी भी क्षेत्र में विकास नहीं देख सकते हैं। वे अलग अलग तरीकों से समस्या खड़ी करते हैं पर हमारी पार्टी इनके विकास के लिए काम कर रही है। इसके साथ ही मायावती ने विपक्ष के लोगों को जबरन फर्जी मामलों में फंसाकर प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं से बीएसपी डरने वाली नहीं है।
