छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर स्थित अडानी प्रोजेक्ट भविष्य में माइनिंग के क्षेत्र में सबसे बड़ा प्रेरणाश्रोत बनेगा | देश ही नहीं बल्कि विदेशो से यहां माइनिंग के जानकार “सुनियोजित माइनिंग “का पाठ पढ़ेंगे | यह देश का एक मात्र ऐसा प्रोजेक्ट है, जहाँ पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए एक से बढ़कर एक उपाए किए गए है | कोल माइनिंग के बावजूद पुरे इलाके में धूल का गुबार और वायु प्रदूषण दूर -दूर तक नहीं है | खनिज पदार्थों का सुनियोजित दोहन बेहद जरुरी है | इस दिशा में यह प्रोजेक्ट मील का पत्थर साबित हो रहा है | बता रहे है प्रोजेक्ट इंचार्ज सत्यप्रकाश |
