
मुंबई | एक कोचिंग इंस्टीट्यूट चलाने वाले 27 वर्षीय युवक की हत्या उसी के इंस्टीट्यूट में काम करने वाले एक दूसरे लड़के ने मात्र इसलिए कर दिया , क्योंकि उन्होंने उसे नौकरी से निकाल दिया था | फिलहाल पुलिस ने मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है |
दरअसल , जिस लड़के की हत्या हुई उसका नाम मयंक मंडोत था | वह घाटकोपर में एक प्राइवेट कोचिंग इंस्टीट्यूट चलाता था | उसके इंस्टीट्यूट में गणेश पवार नाम का 26 साल का एक लड़का काम करता था | बताया जाता है कि कुछ दिन पहले मयंक ने गणेश को नौकरी से निकाल दिया था | इसी बात पर 22 सितंबर की शाम दोनों के बीच बहस हो रही थी | इसके बाद गणेश ने आवेश में आकर धारदार हथियार से मयंक पर हमला कर उसकी हत्या कर दी |
पुलिस ने बताया कि नौकरी से निकालने और वेतन को लेकर दोनों में कहा-सुनी हुई । गणेश ने गुस्से में मयंक पर चापड़ से हमला कर दिया । उन्होंने बताया बुरी तरह जख्मी मयंक को शताब्दी अस्पताल में भर्ती कराया , जहां उनकी मौत हो गई । वही पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है | हत्या में इस्तेमाल किए हथियार भी बरामद कर लिया है | पुलिस ने आरोपी गणेश को भी गिरफ्तार कर लिया है और आगे जांच में जुट गई है |