बैंक मैनेजर की मनमानी का नमूना देखिये | नाराज पीड़ित ने जब लगाई फटकार | दरअसल इस बैंक मैनेजर ने लोन के लिए पीड़ित को दो साल तक घुमाया , फिर एकाएक हाथ खड़े कर दिए | ऐसे अफसरों के कार्यप्रणाली के चलते बैंकिंग सिस्टम बदनाम हो रहा है | स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का यह मामला है | पीड़ित शख्स राजस्थान निवासी मंगेश कुमार है | उसने लोन के लिए सभी वैध दस्तावेज बैंक में जमा किये थे | लेकिन बैंक मैनेजर ने वक्त पड़ने पर नजरे फेर ली |