बेरोजगार युवको को नौकरी लगाने के नाम पर लाखो की ठगी , पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला किया दर्ज |

0
6

रायपुर |  नवकृ लगाने के नाम बेरोजगार युवको से ठगी करने के मामले में पुलिस ने महासमुंद जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष सरला कोसरिया के बेटे अनुराग कोसरिया पर धोखाधड़ी का केस दर्ज जांच में जुट गई है | 

दरअसल अनुराग पर एक युवक ने नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाया है । बताया जाता है अनुराग कोसरिया ने साल 2018 में स्वास्थ विभाग में खासा रसुख दिखाकर रायपुर के अभनपुर,आरंग,खरोरा समेत  राज्य के कई जिलो के बेरोजगार युवको को स्वास्थ विभाग में विभिन्न पदों पर नौकरी लगाने के नाम पर 2-2 लाख रूपए लेकर फर्जी नियुक्ती पत्र थमाया दिया था । लेकिन जब युवक फर्जी नियुक्ती पत्र लेकर बेरोजगार स्वास्थ विभाग में ज्वाइन करने पहुंचे तो मामले का खुलासा हुआ । इसके बाद जब युवको को तहजी का एहसास हुआ तो उन्होंने अनुराग से कॉन्टैक्ट किया तो वह पैसे वापस करने से साफ मुकर गया | अनुराग धौस दिखाकर बेरोजगारों को धमकी भी देता था | फोन लगाने पर वह फोन उठाता ही नहीं | जिससे परेशान होकर अंततः पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने में की | फिलाहल पुलिस मामले की जाँच कर रही है |