भिलाई / नेशनल हाइवे पर शुक्रवार की सुबह उस समय अफरा तफरी मच गई जब रायपुर और भिलाई के बीच कुम्हारी में एक महिला सड़क हादसे का शिकार हो गई | इस हादसे में महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई | दरअसल महिला अपने बेटे के साथ बाइक में सवार होकर रायपुर की ओर जा रही थी | इसी दौरान महिला का अचानक बाइक से पैर फिसल गया और वो पीछे से आ रही ट्रक की चपेट में आ गई | इससे उसकी घटना स्थल में ही मौत हो गई |
जानकारी के मुताबिक ग्राम कंडरका निवासी मृतका 67 वर्षीय रेवती बाई अपने बेटे के साथ बाइक से रायपुर की ओर जा रही थी। इस दौरान रास्ते में योगेश्वर टिमबर के पास वो बाइक से नीचे गिर पड़ी | महिला संभल पाती इससे पहले ही पीछे से आ रहे ट्रक ने अपनी चपेट में लेते हुए उसका सिर कुचल दिया | घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया | कुम्हारी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है |