बेटे की संदिग्ध स्थिति में हुई मौत के बाद पिता ने फांसी लगाकर की ख़ुदकुशी |

0
10

कोरबा / बेटे की संदिग्ध स्थिति में मौत के बाद पिता ने भी खुदखुशी कर अपनी जान दे दी | उनका शव घर में ही फंदे पर लटका हुआ मिला। इस वक्त घर में मृतक की पत्नी और बहु मौजूद थे। इसकी सूचना कोटवार ने पुलिस को दी।  सूचना पर पहुंची रजगामार चौकी पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। गांव के कोटवार ने बताया कि कुछ माह पहले मृतक मंगल सिंह मझवार के बड़े बेटे राम प्रसाद की मौत संदिग्ध हालत में हुई थी। बेटे की मौत के बाद से पिता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी। इसके चलते उसने यह घातक कदम उठा लिया | 

परिजनों ने पुलिस को बताया कि सुबह बार-बार आवाज देने के बाद भी मंगल सिंह अपने कमरे से बाहर नहीं आए। इस पर जब जाकर देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था। कई बार दरवाजा भी खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। फिलहाल इंतजार पोस्टमार्टम रिपोर्ट का है। पुलिस मामले की जांच कर रही है |