दंतेवाड़ा | नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है | पुलिस ने पांच लाख के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है | नक्सली का नाम जीवन बताया जा रहा है | नक्सली को दंतेवाड़ा पुलिस ने जिला जेल के पास के जंगल से गिरफ्तार किया है | जीवन मलांगीर एरिया कमेटी के सदस्य था | जिस पर हत्या लुट आगजनी जैसे दर्जनों अपराध दर्ज है । जीवन की तस्वीर जिले के कोने-कोने में पुलिस फ्लेक्स बनाकर साल भर से लगवा चुकी है । एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि जीवन दन्तेवाड़ा के दिवंगत विधायक भीमाराम मंडावी की हत्या में भी शामिल था | जिसे पुलिस मास्टरमाइंड बता रही है |