
यूपी के बरेली में भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा की शादी के मामले में हरदोई से बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने विवादित बयान दिया है | उन्होंने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर बरेली प्रकरण को लेकर पोस्ट लिखी है | इस पोस्ट में उन्होंने आरती का समर्थन करने वाले लोगों पर टिप्पणी करते हुए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है | उन्होंने अपने फेसबुक पेज में लिखा है कि “जो लोग विधायक की बेटी द्वारा दलित से शादी के विषय पर मीडिया, टीवी डिबेट में विधायक की गलती बता रहे हैं | उनकी बेटी या बहन जिस दिन किसी दलित के साथ के भाग कर शादी करेगी, उस दिन उनको बाप के दर्द और समाज में बेइज्जती का एहसास हो जाएगा | इस अधेड़ व्यक्ति ने पूरे दलित समाज तथा दोस्ती और विश्वास को कलंकित करने का काम किया है | पूरे दलित समाज को इसका विरोध और बहिष्कार करना चाहिए “|
बता दें कि साक्षी के आरोपों के जवाब में पिता राजेश मिश्रा ने भी कहा कि बेटी की शादी को लेकर उन्हें परेशान ना किया जाए नहीं वो और उनकी पत्नी आत्महात्या कर लेगें | विधायक ने कहा कि मेरी पत्नी टीवी चैनलों पर चल रही खबरों से इतनी परेशान है कि वो खुदकुशी कर लेगी | वो बीमार है और बेटी की वजह से इतनी दुखी है कि दवा भी नहीं ले रही |