बीजेपी में लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान होते ही अब प्रत्याशियों के नामों पर मंथन शुरू |

0
5

बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों का चयन करने की कवायद तेज कर दी है । पीएम नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में 16 मार्च को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होनी है ।16 मार्च के बाद 18 मार्च को शाह ने केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई है । माना जा रहा है कि होली से पहले भाजपा लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर देगी जिसमें की 25-30% सांसदों के टिकट कटने के संभावना है। सूत्रों के मुताबिक 16 मार्च को उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल की कई लोकसभा सीटों के लिए भाजपा उम्मीद्वारों के नामों की घोषणा हो जाएगी ।   

  लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान होते ही अब प्रत्याशियों के नामों पर मंथन शुरू हो गया । छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में चुनाव होने हैं । इसमें बस्तर की एकमात्र सीट पर पहले चरण में ही चुनाव होगा । इसे लेकर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी अनिल जैन आज से दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे हैं । वे छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों को लेकर संगठन पदाधिकारियों, नेताओं और कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे । इसके बाद अपने प्रत्याशियों का नामों पर फैसला पक्का कर लेगी । हालांकि इस पर आखिरी मुहर दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति लगायेगी, लेकिन बुधवार को प्रभारी अनिल जैन का लोकसभावार बैठक लेकर नामों की लिस्ट तैयार कर लेंगे | अनिल जैन का हर लोकसभा के लिए दौरा महज 2 से 3 घंटे का ही है । इसका मकसद साफ है कि पार्टी के पास सर्वे से जो नाम आये हैं और क्षेत्र में संभावित दावेदार हैं उन सभी से चर्चा कर एक आम राय तैयार की जायेगी और फिर उसे दिल्ली को अवगत कराया जायेगा |