बीजेपी महिला नेता की शिकायत पर अमित जोगी के खिलाफ 420 का केस दर्ज |

0
20

बिलासपुर / पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी के बेटे और जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के खिलाफ गौरेला थाना में धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। बीजेपी नेता समीरा पैकरा की शिकायत पर पुलिस ने ये मामला दर्ज किया है। बिलासपुर  एसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि बीजेपी नेता समीरा पैकरा ने शिकायत की थी कि अमित जोगी ने साल 2013 के विधानसभा चुनाव के लिए प्रस्तुत नामांकर और हाइकोर्ट में अपने जन्म स्थान को लेकर दो अलग-अलग शपथपत्र पेश किए थे। इसके अलावा उन्होंने फर्जी दस्तावेज संलग्न किए। इसी आधार पर गौरेला पुलिस ने धारा 420 के तहत अमित जोगी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।

उधर इस पूरे मामले में अमित जोगी का कहना है कि  हाईकोर्ट समीरा पैकरा की याचिका को तीन दिन पहले ही सिरे से खारिज कर चुका है |   गौरेला थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाने में कांग्रेस और बीजेपी की मिलीभगत है। लेकिन उन्हें पूरा विश्वास है कि कोर्ट इस मामले में न्याय करेगा।