बीजेपी प्रदेश प्रभारी अनिल जैन ने मांग की कि सीडी कांड की जांच दिल्ली या फिर अऩ्य किसी दूसरे राज्य में हो |

0
30

   बीजेपी प्रदेश प्रभारी अनिल जैन छत्तीसगढ़ प्रवास पर आए हुए हैं ।  उन्होंने कहा है कि अंतागढ़ टेपकांड में FIR दुर्भावनापूर्ण है । मंतूराम पवार का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है । वहीं बीजेपी प्रदेश प्रभारी अनिल जैन ने  सीडी कांड की जांच दिल्ली या फिर अऩ्य किसी दूसरे राज्य में कराए जाने की मांग की है | उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति सीडी कांड में जेल गया वह मुख्यमंत्री बन गया है । इससे जांच प्रभावित हो सकता है । इसलिए सीडी कांड की जांच अन्य राज्य में शिफ्ट किया जाना चाहिए । 

              गौरतलब है कि पिछले महीने ही सीडी कांड मामले में अभियुक्त कैलाश मुरारका ने कोर्ट में शपथपत्र देकर सीडी मामले की जानकारी पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को होने की बात कही थी |  मुरारका ने शपथपत्र में कहा था कि सीएम हाउस के कहने पर वह मुंबई गया था, जहां रिंकू खनूजा ने उसे बताया कि उसके पास मंत्रियों की कोई अश्लील सीडी थी ही नहीं लेकिन सुरेश गोयल, लवली खनूजा के साथ मिलकर कई वर्षों से रमन सिंह को ब्लैकमेल कर पैसा वसूल कर रहा है  |