सोमवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे | लेकिन वोटिंग से पहले असांध सीट से जप के प्रत्याशी बख्शीश सिंह विर्क के वीडियो पर विवाद हो गया है | विर्क ने जनता को धमकी भरे अंदाज में चेताते हुए कहा है कि आप कोई भी बटन दबाओगे, वोट कमल के फूल को ही जाएगा | यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है | यह वीडियो असांध विधानसभा क्षेत्र में एक सभा के दौरान का बताया जा रहा है |
इस वायरल वीडियो में बख्शीश सिंह ने कह रहे हैं “आज अगर आपने गलती की तो 5 साल भुगतोगे | हमें यह भी पता चल जाएगा कि किसने कहां पर वोट डाली है | अगर कहोगे तो बता भी देंगे | मोदी जी और मनोहर लाल की नजरें बहुत तेज हैं | आप वोट कहीं भी डालना जाएगी फूल को ही | आप कोई भी बटन दबाओगे वोट फूल को ही जाएगी | हमने मशीनों में पुर्जे सेट किए हुए हैं | ”
यानी बीजेपी प्रत्याशी बख्शीश सिंह विर् साफ तौर पर लोगों से कह रहे हैं कि उन्होंने ईवीएम (EVM) में ऐसी सेटिंग कर रखी है | जिसके जरिए किसी भी पार्टी को वोट देने के बावजूद वो बीजेपी के खाते में ही जाएगा | हालांकि, इस वायरल वीडियो को बख्शीश सिंह ने गलत बताया है उन्होंने कहा है कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है |