बीजेपी ने राज्य सरकार के खिलाफ CBI से की शिकायत , सीडी कांड मामले में एक तरफा कार्रवाई करने का लगाया आरोप |

0
8

रायपुर / छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित अश्लील सीडी कांड का जिन्न एक बार फिर से निकल गया है | सीडी कांड मामले में बीजेपी का एक प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को सीबीआई रायपुर के दफ्तर पहुंचा | यहां उन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ शिकायत की | बीजेपी ने राज्य सरकार पर सीडी कांड मामले में एक तरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है |  इसके साथ ही आरोपी पर बयान बदलने का भी दवाब बनाए जाने की शिकायत बीजेपी ने सीबीआई से की है |  

सीबीआई से मुलाकात के बाद बीजेपी नेताओं ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की बहुचर्चित एक अश्लील सीडी कांड है, इस सीडी कांड में इस प्रदेश के मुख्यमंत्री और सलाहकार दोनों आरोपी हैं और इस पर चार्जशीट भी पेश की जा चुकी है  | बीजेपी के प्रतिनिधि मंडल ने सीबीआई से मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की है | प्रतिनिधि मंडल में नरेश गुप्ता, सच्चिदानंद उपसने, श्रीचंद सुंदरानी सहित करीब 20 लोग शामिल थे |   

 ये था पूरा मामला :

अक्टूबर 2017 में छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने गाजियाबाद से एक वरिष्ठ पत्रकार की गिरफ्तारी की थी |  पुलिस का दावा था कि पत्रकार विनोद वर्मा के अपने पास एक मंत्री की कथित अश्लील सीडी बड़ी मात्रा में रखे हैं और उन्होंने उसके एवज में ब्लैकमेलिंग करने की कोशिश भी की है |  बीजेपी नेता प्रकाश बजाज की अज्ञात के खिलाफ की गई शिकायत के आधार पर ये कार्रवाई की गई थी |  बाद में बवाल बढ़ता गया और इस मामले की जांच तत्कालीन बीजेपी सरकार ने सीबीआई से कराने का निर्णय लिया  |