लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने आज चार उम्मीदवारों की सूची जारी की । सूची में भोपाल से साध्वी प्रज्ञा को उम्मीदवार बनाया गया है । साध्वी ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी । जिसके बाद से भोपाल से लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलें काफी समय से लगाई जा रही थीं | आखिर में साध्वी के नाम पर मुहर लग ही गई । कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह को भोपाल से चुनावी मैदान में उतारा है | साध्वी प्रज्ञा के मुताबिक यदि संगठन का आदेश होगा तो वह ‘धर्मयुद्ध’ लड़ने के लिए तैयार हैं । उन्होंने कहा था कि अभी तक मैं किंगमेकर की भूमिका में थी लेकिन अब यदि संगठन के आदेश पर किंग बनना पड़े तो वे इसके लिए तैयार हूं | साध्वी ने कहा कि जिस दिग्विजय सिंह ने हिंदू धर्म को पूरे विश्व में बदनाम किया, भगवा ध्वज को आतंकवाद का रूप बताया, अध्यात्म और त्यागमय जीवन पर आक्षेप किए और राष्ट्रधर्म को कलंकित किया उसके खिलाफ यदि मुझे चुनाव लड़ना पड़े तो पीछे नहीं हटूंगी । बतादें कि साध्वी प्रज्ञा मालेगांव विस्फोट मामले में आरोपी रही हैं, जिस मामले में वह नौ साल तक जेल में भी रहीं । हालांकि कोर्ट ने बाद में उन्हें बरी कर दिया ।
