बीजेपी नेता जयाप्रदा की ” खाकी अंडरवियर ” समाजवादी नेता आजम खान के बिगड़े बोल |

0
14

समाजवादी नेता आजम खान भी शब्दों की मर्यादा भूल गए है | रामपुर लोक सभा सीट से बीएसपी और समाजवादी पार्टी के साझा उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतरे आजम खान ने बीजेपी उम्मीदवार जयाप्रदा को लेकर ऐसी अभद्र टिप्पणी की कि राजनैतिक माहौल गरमा गया | तमाम महिला नेताओ ने आजम खान की जमकर निंदा की | वही नेताओ ने भी उन्हें अपनी जुबान पर संयम बरतने की सलाह दी | आजम खान ने जयाप्रदा पर अपना गुस्सा इस तरह से उतारा कि शब्दों की मर्यादा ही वो खो बैठे | क्या कहा आजम खान ने आप भी सुनिए |

https://youtu.be/RPTj65VarEw