गेंदलाल शुक्ला
कोरबा। जिले के नगर पंचायत पाली में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी के एक मौजूदा पार्षद और एक पूर्व पार्षद सहित दस से अधिक स्थानीय कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है । सभी ने कांग्रेस नेता प्रशांत मिश्रा और नवीनसिंह ठाकुर के समक्ष विधिवत कांग्रेस प्रवेश किया है । चुनाव से ठीक पहले कार्यकर्ताओं के इस तरह पार्टी छोड़ने को भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है । इससे पहले जनपद पंचायत पाली के अध्यक्ष गडराजसिह कंवर ने गत वर्ष भा ज पा से इस्तीफा देकर कांग्रेस प्रवेश कर लिया था ।
कांग्रेस में शामिल हुए भाजपा कार्यकर्ताओं में वार्ड क्रमांक 8 के मौजूदा पार्षद विक्की पटेल, भाजपा के पूर्व पार्षद बबलू पटेल, तरुण चावड़ा, दीपक जायसवाल, दिलहरण, राजकुमार, राजेश, विकास, सुशील, विवेक, गणेश चौहान, रोहित प्रजापति, सावित्री श्रीवास व राजकुमार पटेल आदि प्रमुख हैं । इस अवसर पर प्रशांत मिश्रा, नवीनसिंह ठाकुर, यशवंत लाल, दीपक सोनकर, अनिल सिंह परिहार, शैलेश सिंह ठाकुर, सत्यनारायण श्रीवास, सुरेश गुप्ता, मन्नू सोनकर, उमेश चंद्र, कमल वैष्णव, आर.एन.रजक, बंटू चंद्र व गुलशन शर्मा मौजूद थे ।
