बीजेपी के नए चेहरे कितने दमदार साबित होंगे , आकलन शुरू |

0
27

रायपुर / छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली करारी पराजय से सबक लेते हुए पार्टी ने अपने सभी मौजूदा सांसदों समेत सभी 11 सीटों पर नए चेहरे को लोकसभा में उतारने का फैसला लिया है | इस फैसले के बाद बीजेपी की भीतरी राजनीति गरमा गई है | दरअसल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के हाथों पटखनी खाने के बाद पार्टी ने अपने  कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करने का बीड़ा उठाया है | पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा के चंद घंटे पहले सभी मौजूदा सांसदों के अरमानों पर पानी फेरने का एलान बीजेपी के लिए कितना कारगर होगा यह तो वक्त ही बताएगा | लेकिन इसके फायदे और नुकसान को लेकर चर्चाओं का दौर छिड़ गया है | पार्टी प्रदेश प्रभारी अनिल जैन ने सभी 11 लोकसभा सीटों पर नए चेहरे उतारने का एलान कर कांग्रेस को भी कड़ी चुनौती दी है | हालांकि बीजेपी के मौजूदा कोई भी सांसद पार्टी के इस फैसले से खुश नहीं है | उन्हें अंदेशा है कि यह फैसला पार्टी के लिए आत्मघाती कदम साबित होगा , क्योकि उनके अलावा किसी और संभावित प्रत्याशी ने ना तो लोकसभा क्षेत्र का दौरा किया है और ना ही उनकी कोई चुनावी तैयारी है |   

 दिल्ली में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद बीजेपी प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन ने प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी बदलने का ऐलान किया था । उन्होंने बताया था कि विधानसभा चुनाव में हारे किसी भी प्रत्याशी को भी टिकट नहीं देने का फैसला लिया गया है। केंद्रीय चुनाव समिति ने राज्य की सभी सीटों में नए चेहरों के साथ लोकसभा चुनाव में उतरने की मंशा जाहिर की है | 

        उधर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी यही बात दोहराई है | उन्होंने कहा है कि बीजेपी की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला किया गया कि कोई छत्तीसगढ़ का मौजूदा सांसद चुनाव नहीं लड़ेगा। सभी नए चेहरे उतारे जाएंगे। इस फैसले का सभी की तरफ से सम्मान किया जाना चाहिए। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि नए चेहरे कांग्रेस पर भारी पड़ेंगे | 

बीजेपी खेमे की ओर से दावा किया जा रहा है कि पार्टी आलाकमान  का यह फैसला कांग्रेस की मुश्किले बढ़ा सकता है। क्योकि लंबे समय से जीत दर्ज करने के चलते उनके कई सांसदों के प्रति जबरस्त एंटीइनकंबेंसी नजर आ रही थी। उधर बीजेपी के इस फैसले को कांग्रेस अपने लिए लाभदायक बता रही है | कांग्रेस अध्यक्ष और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहले ही कह चुके है कि बीजेपी अपने लिए जो लक्ष्य निर्धारित करती है , उसे वो नहीं बल्कि कांग्रेस हासिल करती है | उनका दावा है कि इस बार सभी 11 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस का परचम लहराएगा |    

नए चेहरे जो  संभावित उम्मीदवार हो सकते है   रायपुर लोकसभा सीट -बृजमोहन अग्रवाल, देवजी पटेल  बिलासपुर- अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक  दुर्ग- विजय बघेल,वीरेंद्र साहू, प्रेमप्रकाश पांडे  राजनांदगांव – डाॅ. रमन सिंह  बस्तर- महेश गागड़ा, लता उसेंडी केदार कश्यप  कांकेर- ब्रह्मानंद नेताम, मोहन मंडावी, सेवकराम नेताम  सरगुजा- विजयनाथ सिंह, विजयप्रताप सिंह, रेणुका सिंह  कोरबा- जोगेश लांबा, लखन देवांगन  जांजगीर- अंबेश जांगड़े, निर्मल सिन्हा  महासमुंद-अजय चंद्राकर, रुप कुमारी चौधरी रायगढ़- भरत साय, गणेशराम भगत का नाम पैनल में शामिल है | 

बीजेपी के वर्तमान सांसद: बस्तर- दिनेश कश्यप, कांकेर- विक्रम उसेंडी, राजनांदगांव- अभिषेक सिंह, रायपुर- रमेश बैस, महासमुंद- चंदूलाल साहू, बिलासपुर- लखनलाल साहू, कोरबा- बंसीलाल महतो, जांजगीर- कमला पाटले, रायगढ़- विष्णु साय, सरगुजा- कमलभान सिंह।