बीजेपी की प्रेस कांफ्रेंस में प्रभारी अनिल जैन ने तीखे सवाल के जवाब में पत्रकार से ही पूछ लिया – क्या आप कांग्रेसी है |

0
40

रायपुर / छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश प्रभारी अनिल जैन प्रेस कांफ्रेंस में एक सवाल पर बिफर पड़े। पत्रकार से पूछे सवाल पर भन्नाये प्रभारी अनिल जैन ने पत्रकार से ही पूछ लिया – क्या आप कांग्रेसी हैं । दरअसल उनसे पूछा गया ,  कि क्या आप हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हैं? इस पर अनिल जैन भडक़ उठे। उन्होंने कहा कि प्रभारी के नाते हार की जिम्मेदारी मेरी है, लेकिन पद पर मुझे बने रहना है कि नहीं, ये पत्रकार तय नहीं करेंगे, मेरी पार्टी तय करेगी, मेरी पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे वे निभा रहे है | इसके बाद प्रेस कांफ्रेंस में विवाद की स्थिति बन गयी। पत्रकार और बीजेपी  नेताओं में वाद-विवाद शुरू हो गया। हालांकि बाद में पत्रकारों का रुख भांपते हुए  भाजपा नेताओं ने पूरे मामले को शांत कराया। हार की वजह बताते हुए प्रभारी अनिल जैन ने कहा कि एंटी इनकमबेंसी को हम भाप नहीं पाए थे , इस वजह से हमारी हार हुई |  पत्रकार वार्ता में अनिल जैन ने मोदी सरकार और प्रधानमंत्री की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा- कि 5 साल के भीतर भारत दुनिया मे 9वे नंबर से 6वे नम्बर की अर्थव्यवस्था बन गया है। आयुष्मान भारत दुनिया की सबसे बड़ी योजना से करीब 10 लाख लोगों को लाभ मिला। इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा , कि कांग्रेस का गठबन्धन टिकने वाला नहीं है। गठबन्धन के लोग घबराए हुए हैं। भय और स्वार्थ के कारण एक हो रहे हैं। कांग्रेस ने अब तक घोटाले और घपले की सरकार दी।

छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से सीबीआई को बैन किए जाने पर उन्होंने  कहा कि सीबीआई नहीं मानेंगे | इस तरीक़े से देश नहीं चलता, सीबीआई को नहीं मानते इसलिए लगता है दाढ़ी में कोई तिनका है। साथ ही उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले से अधिक बहुमत से सरकार बनाएंगे।

https://www.youtube.com/watch?v=-7uFxsVO3ck&feature=youtu.be