रायपुर | महात्मा गांधी की जयंती पर विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस और बीजेपी में उभर कर सामने आई कटुता अब और क्षेत्रों में फैलती नजर आ रही है | कांग्रेस के प्रतिनिधि के साथ भारतीय जनता पार्टी का कोई भी व्यक्ति पार्टी की ओर से पक्ष रखने उस मंच पर नही जाएगा । बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी के निर्देशानुसार अब से कांग्रेस के साथ भाजपा किसी भी टीवी डिबेट एवं अन्य संवाद में शामिल नही होगी । उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता के अहंकार में कांग्रेसी जिस तरह असत्य कथन और अभद्र आचरण कर रहे है और जिस तरह लगातार भाजपा के कार्यकर्ताओं को अपमानित किया जा रहा है, उसके विरोध में पार्टी ने यह फैसला लिया है।
गौरतलब है कि इससे पहले राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के केंद्रीय प्रवक्ताओं ने भी अनेक TV चैनल्स में होने वाले डिबेट्स का बहिष्कार किया हुआ है ।