किशोर साहू /
बालोद / बीजापुर में पत्रकारो के साथ हुए घटना के मामले को लेकर बुधवार को श्रमजीवी पत्रकार सध के जिलाध्यक्ष मोहनदास मानिकपुरी के नेतृत्व में कलेक्टोरेट पहुचकर मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर बीएल गजपाल को ज्ञापन सौपकर तत्काल कार्यवाही की माग की गई हैं। ज्ञात हो की बीजापुर बस्तर में जिला पंचायत के कार्यपालन अधिकारी द्वारा पत्रकारो के साथ अभद्र घटना को लेकर बालोद जिला मुख्यालय में आपात बैठक आयोजित की गई तथा पत्रकारो ने उपरोक्त धटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए आक्रोश व्यक्त किया।श्रमजीवी पत्रकार सध के जिलाध्यक्ष मोहनदास मानिकपुरी ने प्रदेश में हो रहे धटनाओं पर कड़ा आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा की छग शासन को कठोर कदम उठाते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून अतिशीघ्र लागु करना चाहिए जिससे प्रदेशभर के पत्रकार सुरक्षित रहेगे।यदि भविष्य में ऐसी धटनाओं को दोहराया जाता हैं तो प्रदेश स्तर पर प्रदर्शन के लिए पत्रकारो को आगे आने हेतु बाध्य होना पड़ेगा ।। ,
बीजापुर में पत्रकारो के साथ ओडीएफ में गड़बड़ी के बारे में खबर प्रकाशन से नाराज बीजापुर के जिला पंचायत सीईओ राहुल वेंकट ने बीजापुर के पत्रकारों को केबिन में बुलाकर मारने की धमकी दी तथा उनके कैमरे और मोबाइल छीन लिये। सीईओ जिला पंचायत ने 8 पत्रकारों को कार्यालय बुलाया और उन्हें गंदी और भद्दी गालियां देकर केबिन के अंदर ही पीटने की धमकी दी। पीडित पत्रकारों में से न्यूज 18 के सवांददाता मुकेश चंद्रकार और आईएनएच सवांददाता युकेश चंद्राकर का कैमरा तथा मोबाइल छीन लिया, इतना ही नहीं अन्य पत्रकारों ईश्वर, मुख्तार खान, लोकेश जारी, पंकज दाऊद, गुप्तेश्वर जोशी को देख लेने और कार्यालय के कर्मचारियों से पिटवाने की धमकी भी दी। दरअसल खबर दिखाये जाने एवं प्रकशित होने पर सीईओ आगबबूला हो गए थे । ज्ञापन सौंपने के दौरान पत्रकार श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष हरवंश अरोरा, जिलाध्यक्ष मोहनदास मानिकपुरी, प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक अरोरा,प्रेस क्लब महासचिव संतोष साहू, संजय दुबे,शिव जायसवाल,रवि भूतड़ा,मंजू शर्मा,अजय बफना, उपस्थित रहे।