नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में दो ग्रामीणों की निर्मम हत्या कर दी । मलमला बीजापुर के इतामपारा और बिरयाभूमि की है | हत्या के बाद दहशत के चलते ग्रामीण पुलिस के पास नही पहुंच पा रहे हैं । मृतक ग्रामीणों का नाम पोडियम मुता और कोको लच्छू बताया जा रहा है | मृतकों में एक सहायक आरक्षक का है रिश्तेदार है ।दूसरी ओर नक्सलियों ने मृतक के परिजनों को रिपोर्ट न कराने और मारने की धमकी दी है । हफ्ते भर पहले भी नक्सलियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर दो ग्रामीणों की हत्या के घटना को अंजाम दिया था | लगातार हो रही नक्सली वारदातों को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है ।
दो नक्सली गिरफ्तार
इधर दंतेवाड़ा में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है | सर्चिंग पर निकली कुआकोंडा की पुलिस ने आज दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है | नक्सलियों के नाम हूंगा मड़काम और देवा मड़काम हैं | दोनों लंबे समय से नक्सली गतिविधियों में संलिप्त थे | नक्सलियों के पास से पटाखे और नक्सल साहित्य बरामद किया गया है | ये दोनों नक्सली IED , पोस्टर लगाना ,आगजनी ,ग्रामीणों आदि घटनाओ से शामिल थे |