बीजापुर में आठ लाख के इनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण , कई बड़ी वारदातों में रह चूका है शामिल | 

0
25

बीजापुर / छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आठ लाख के इनामी नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पित नक्सली का नाम सुधीर कोरसा बताया जा रहा है | सुधीर PLGA बटालियन के कंपनी नंबर 2 का प्लाटून कमांडर था , और वह सुकमा ,बीजापुर और उड़ीसा के 9 बड़ी वारदातों में शामिल था | SP दिव्यांग पटेल और CRPF DIG कोमल सिंह के समक्ष आत्मसमर्पण किया है |