बीजापुर मुठभेड़ में दस नक्सलियों के शव बरामद , IED विस्फोटकों का जखीरा , बड़ी घटना को अंजाम देने की फ़िराक में थे नक्सली |

0
38

  डीजीपी डीएम अवस्थी ने पुलिस मुख्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के माड़ इलाके में गुरुवार को फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई | इंटेलीजेंस को फोर्स से सूचना मिली थी कि अबुझमाड़ इलाके में बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं | जिसके आधार पर रणनीति बनाकर फोर्स ने एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है |  इस पूरे मुठभेड़ में 200 जवानों ने हिस्सा लिया |  उन्होंने बताया कि आज सुबह नक्सलियों से फोर्स की दो बार मुठभेड़ हुई |  दोनों ही मुठभेड़ में रुक-रुक कर दोनों तरफ से गोलीबारी होती रही |  उन्होंने बताया कि जंगल में 40-50 की संख्या में नक्सली मौजूद थेl डीजीपी डी.एम अवस्थी ने इस ऑपरेशन को साल 2019 फरवरी की सबसे बड़ी सफलता बताया l

              आईजी विवेकानंद सिन्हा ने के नेतृत्व बीजापुर जिले में भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत इन्द्रावती नदी के उस पार DRG  और SDRF  की संयुक्त टीम नियमित ओपरेशन पर निकली थी । सुबह टीम बोरगा के पास पहाड़ी से गुजर रही थी तभी घात लगाए बैठे नक्सलियों ने अचानक हमला कर दिया |  जिसका जवाब पुलिस बल डीआरजी के जवानों द्वारा दिया गया और यह मुठभेड़ करीब डेढ़ घंटे तक चली |  इसके बाद नक्सली भाग गए | जब फायरिंग बंद हुई तो जवानो के द्वारा  सर्चिंग की गई तो नक्सालियों के 10 शव बरामद किए और 11 हथियार बरामद किए गए | साथ ही IED विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया है |  बताया जा रहा है कि इससे 100 जगहों पर बड़े विस्फोट कर बड़ी मात्रा में जान-माल की तबाही की जा सकता था | इसके साथ ही भारी मात्रा में सामान, साहित्य सामग्री, ट्रेनिंग के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली वस्तुएं बरामद किए गए है | 


तीन साल में 575 मुठभेड़

        डीजीपी डीएम अवस्थी ने बताया कि पिछले तीन साल में माओवादी और पुलिस के बीच 575 मुठभेड़ हुई है  | इन तीन सालों में 336 नक्सलियों के डेड बॉडी बरामद की गई । 3141 माओवादी की गिरफ़्तारी की गई । ये तीन साल में 829 लैंडमाइंस बरामद, शहीद पुलिस 151 वीरगति प्राप्त की, 207 सिविलयन नागरिक चपेट में आये हैं । नक्सलियों से 818 हथियार जब्त किए हैं और पुलिस से लुटे गए हथियारों की संख्या 59 है ।