बिलासपुर में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों का आरोप हत्या की गई है |

0
10

  बिलासपुर जिले के गौरेले इलाके में एक नवविवाहिता पिंकी जायसवाल की आग में जलने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई | पिंकी जायसवाल की आग में जलने से मृत्यु के बाद उसके परिजनों  ने हंगामा शुरू कर दिया है । परिजन प्रताड़ना के आरोप लगा रहे हैं । उनका कहना है कि पिंकी की हत्या की गई है | परिजनों की शिकायत के बाद गौरेला पुलिस मामले की जांच कर रही है । पुलिस ने दोनों पक्षों का बयान दर्ज कर लिया है ।

           जानकारी के मुताबिक सारबहरा निवासी पिंकी जायसवाल की शादी राजू जायसवाल से हुई थी । दोनों की शादी 3 जुलाई 2017 को सामाजिक तौर तरीकों से पुष्पराजगढ़ के राजेंद्रग्राम में रीति रिवाज से एक हनुमान मंदिर में शादी हुई थी |   पिंकी की जिस युवक के साथ शादी हुई थी उसकी पहली पत्नी की भी संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई थी  | परिजनों ने बताया कि शादी के बाद से ही राजू उनकी बेटी को बहुत प्रताड़ित करता था और उसे मारा-पीटा जाता था । रविवार की रात को भी राजू ने उसकी बेदम पिटाई की थी, जिसकी जानकारी पिंकी ने फोन पर अपने परिजनों को दी थी । जब सोमवार को परिजनों ने फोन किया तो उसके ससुरालवालों ने बताया कि पिंकी ने आत्महत्या कर ली है । बता दें कि मृतका पिंकी की एक छोटी बच्ची है और राजू की भी एक बेटा औऱ बेटी है ।