बिलासपुर के मेकअप आर्टिस्ट प्राप्ति राय भगत ने दुबई में कमाया नाम |

0
15


 
कमल दुबे, बिलासपुर  [Edited By : शशिकांत साहू ]  


दुल्हन बनना हर किसी की जिंदगी का सबसे खास दिन होता है और इसे यादगार बनाने के लिए हर लड़की पूरा जतन करती है | दुल्हन इसी ख्वाब को  सपनों सा सुंदर बनाने में दिल्ली की मेकअप आर्टिस्ट प्राप्ति राय भगत अपना पूरा योगदान दे रही हैं |  देश ही नहीं दुबई तक स्वाति मेकअप की दुनिया में अपना नाम कमा रही हैं |  सोशल मीडिया पर भी स्वाति के फॉलोअर्स हर रोज बढ़ते है | बतादें कि प्राप्ति के इंस्टा अकाउंट (classywomaniya ) में एक लाख तिस हजार फॉलोवर्स है | इसके साथ यूट्यूब मेकउप ट्यूटोरियल वीडियो बनाती है | 

बिलासपुर के  मेकअप  आर्टिस्ट प्राप्ति राय भगत दुबई में हो रहे कॉलेज ऑफ़ लंदन द्वारा अरेबियन और एशियन ब्राइडल की ट्रेनिंग ली और बेस्ट स्टूडेंट का ख़िताब भी जीता | दुनिया भर आए प्रतिभागियों ने इसमें हिस्सा लिया था | जिसमे प्राप्ति ने यह मुकाम हासिल किया यह गर्व की बात है | इससे पहले प्राप्ति ने बॉबी ब्राउन  जो कि काफी पॉपुलर मेकउप आर्टिस्ट है उससे भी ट्रेनिंग ली है | प्राप्ति का मेकउप स्टूडियो क्लासिवमानिया के नाम से 27 खोली चौक में स्थित है | यहाँ वे दुल्हन मेकउप , एंगेजमेंट ,  पार्टी आदि में मेकअप  करती है  आठ ही मेकउप की ट्रेनिंग भी देती है |  

प्राप्ति ने बताया कि विशेषज्ञ मेकअप सेवाओं को प्रदान करने के लिए और लोगो घर पहुंच सेवा भी हम ग्राहकों प्रदान करते है | उन्होंने बताया कि भारत में मेकअप उद्योग ज्यादातर नकली उत्पादों के साथ संचालित होता है | इसलिए वह आधुनिक तकनीकों और रुझानों को अच्छी गुणवत्ता वाले प्राकृतिक मेकअप प्रदान करने के लिए टॉप क्वालिटी के मेकअप उत्पादों का उपयोग करती है |