बिजली विभाग का एक और करनामा कुष्ठ रोग से पीड़ितों को भेज दिया 75 हजार कर बिल |

0
10

 एक तरफ सौभाग्य योजना के तहत सौ रुपए प्रति माह की दर पर बिजली देने का भरोसा देकर गरीबों को बिजली का कनेक्शन दिया |  इसके बाद भी भारी भरकम बिजली के बिल थमाए जा रहे हैं  | एक तरफ जहां बड़े बड़े बकायेदार बिजली विभाग का बिल जमा नहीं कर रहे तो वही बिजली विभाग अपने उटपटांग बिलों की वजह से सुर्खियां बटोर रहा है । 
          बिलासपुर रेलवे क्षेत्र से सटे नयापारा स्थित कुष्ठ बस्ती में कुष्ठ रोगी पीड़ितों का पुनर्वास किया गया है । यहां लगभग दो दर्जन से ज्यादा परिवार रहते हैं ,  जिन्हें सरकारी योजना के तहत बिजली का कनेक्शन दिया गया है । बिजली विभाग द्वारा 75 हज़ार रुपये का भारी भरकम बिजली बिल भेज दिया गया है । कुष्ठ रोगियों के लिए यह बिल जमा कर पाना असाध्य है । सौभाग्य योजना के तहत एक तरफ सौ रुपए प्रति माह की दर पर बिजली देने का भरोसा देकर गरीबों को बिजली का कनेक्शन दिया गया और अब उन्हें इस प्रकार से अनाप-शनाप बिल थमाया जा रहा है । ऐसा सिर्फ नयापारा कुष्ठ बस्ती के साथ ही किया गया हो ऐसा भी नहीं है । रोजानाअलग-अलग गांव से ग्रामीण ऐसी ही शिकायत लेकर कलेक्टर के पास पहुंच रहे हैं । बिजली विभाग में जारी भर्राशाही और लापरवाही ग्रामीणों के बिजली बिल से उजागर हो रही है |