बिजली बिल हाफ करने को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर हंगामा , विपक्ष ने किया वॉकआउट |

0
6

   बिजली बिल हाफ करने को लेकर छत्तीसगढ़ विधानसभा में सोमवार सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर हंगामा हुआ । नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सदन में ये सवाल पूछा कि बिजली बिल को हाफ करने को लेकर सरकार की कोई योजना है क्या और किन-किन लोगों का बिजली बिल हाफ किया जायेगा | जिसके जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जिस वक्त ये प्रश्न लगा था, तब योजना लागू नहीं हुई थी |  अब इस योजना को लागू किया जा चुका है |  घरेलू उपभोक्ताओं को 400 यूनिट तक की बिजली बिल में छूट दी जा रही है |  एक अप्रैल से जो बिल आएगा, वह आधा आएगा. जिसका फायदा 45 लाख 91 हजार 30 बीपीएल परिवारों समेत घरेलू उपभोक्ताओं को भी मिलेगा |  उन्होंने कहा कि किसानों के लिए फ्लैट रेट रखा गया  है ।

          नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सवाल पूछा कि जब बिजली बिल हाफ करने का वादा किया गया था, तब यह नहीं कहा था कि 400 यूनिट तक ही छूट दी जायेगी | उन्होंने कहा कि 400 यूनिट की बाध्यता रखना आमलोगों के साथ धोखा है, उन्होंने इस बाध्यता को हटाने की मांग की । वहीं किसानों के पंप के लिए भी विशेष प्रावधान की मांग की । मुख्यमंत्री बार-बार आश्वासन दे रहे थे, लेकिन भाजपा विधायक आक्रामक होते जा रहे थे । इसके बाद विपक्ष ने सरकार पर किसानों को छलने और जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए वाकआउट कर दिया ।

             प्रदेश में विद्यमान बीपीएल सहित घरेलू उपभोक्ताओं की संख्या में रायपुर जिले में 497418, धमतरी जिले में 15281, बलोदा बाजार में 216614, महासमुंद में 191599, गरियाबंद में 83769, दुर्ग में 381894, बालोद में 128313, बेमेतरा में 140752,  कबीरधाम में 134524, बस्तर में 171539 ,दंतेवाड़ा में 62807, बीजापुर में 37805, सुकमा में 49029 ,उत्तर बस्तर में 144321, नारायणपुर में 25031, बिलासपुर में 338734 में,मुंगेली में 109946,कोरबा में 180517,जांजगीर में 273259,रायगढ़ में 25770,सरगुजा 148637,बलरामपुर 106549, कोरिया में 114562,सूरजपुर 83044 बीपीएल सहित घरेलू उपभोक्ताओं की संख्या है ।

            राज्य में शराब बिक्री को लेकर बीजेपी ने स्थगन पर चर्चा कराए जाने की मांग |  भाजपा विधायकों ने एक के बाद एक करते हुए सरकार को घेरने की कोशिश की |  बीजेपी विधायक नारायण चंदेल ने कहा, “प्रदेश भर में अवैध शराब की बिक्री बढ़ गई है |  इस पर स्थगन दिया है, इस पर चर्चा कराई जानी चाहिए |  इसके बाद अजय चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश में अवैध शराब की बिक्री लगातार बढ़ रही है. घटनाएं बढ़ गई हैं | भाजपा विधायकों की स्थगन पर चर्चा की मांग के जवाब में आसन्दी ने कहा, ये मेरे विचार में हैं  | 

           पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने छात्रावासों में बालिकाओं से दुर्व्यवहार का मामला ध्यानाकर्षण के जरिये उठाया | अजीत जोगी ने कहा कि छात्रावास रसोइयों के भरोसे चल रहे हैं |  छात्रावासों में कई-कई दिनों तक अधीक्षिका नहीं आती |  रसोइयां ही सब कुछ है |  जब से छात्रावासों को स्कूल शिक्षा विभाग में समायोजित किया गया है तब से छात्रावासों के निरीक्षण का अधिकार असिस्टेंट डायरेक्टर ट्राइबल वेलफेयर को दे दिया गया है |  बिलासपुर मुख्यालय से डेढ़ सौ किलोमीटर दूर है |  बेहतर ढंग से निरीक्षण करना एक अधिकारी के लिए ठीक नहीं है |  ऐसे में क्या निरीक्षण का अधिकार दूसरे अधिकारियों को भी दिया जाएगा | इस पर जवाब देते हुए मंत्री प्रेमसाय सिंह ने कहा छात्रावासों में निरीक्षण करने का अधिकार कलेक्टर, अपर कलेक्टर, एसडीएम सब को है |  समय-समय पर इसका परीक्षण होता रहता है |  स्थानीय स्तर पर भी समिती बनी है ,  यह समिति भी निरक्षण करती है | मंत्री के जवाब पर अजीत जोगी ने कहा कि आप मरवाही के छात्रावास को भी देख सकते हैं |  वहां आपको कोई भी जिम्मेदार देखने को नही मिलेगा |  एक शिक्षक को अधीक्षक बनाकर पोस्ट किया जा रहा है. ये भ्रष्टाचार का बड़ा जरिया बन गया है |