उपेंद्र डनसेना [Edited By : शशिकांत साहू]
रायगढ़। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आज रायगढ़ शहर एवं आसपास के गांव में हो रही लगातार विद्युत कटौती को बंद करने के लिए मुख्यमंत्री के नाम कार्यपालन अभियंता को ज्ञापन दिया एवं विरोध स्वरूप भाजयुमो अध्यक्ष सहित अन्य भाजपा नेताओं ने मिलकर लालटेन,हाथ पंखा एंव चिमनी भी अधिकारी को सौंपा गया ।
युवा मोर्चा के साथ भाजपा नेताओं द्वारा निकाले गए इस विरोध प्रदर्शन में रायगढ़ के पूर्व विधायक रोशनलाल के साथ मिलकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन विद्युत अधिकारी को सौंपा । यह विरोध रैली आज सुबह 11 बजे जिला भाजपा कार्यालय से शुरू हुई । गांधी प्रतिमा सुभाष चौक मंदिर चौक से होते हुए गोपी टॉकीज रोड स्थित सीएसईबी ऑफिस कार्यपालन अभियंता कार्यालय पहुंचे और वहां ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के साथ ही प्रतीकात्मक रूप से भूपेश बघेल को हाथ पंखा एवं लालटेन भी दिया गया । छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के 6 महीने के भीतर ही इस वादे को लेकर कांग्रेस सरकार बिजली बिल हाफ करने के मुद्दे पर सरकार में आई उसने अपने वादाखिलाफी करते हुए बिजली बिल हाफ के बजाय बिजली हाफ करने की ओर पहल करने लगी है जो छत्तीसगढ़ राज्य में प्रतिशत बिजली कटौती के लिए पूरे देश में जाना जाता था आज अघोषित रूप से आए दिन अनेकों बार बिजली कटौती की जा रही है जिसको लेकर आम जनमानस काफी परेशान है और कांग्रेस की सरकार आने के बाद अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है । युवा मोर्चा रायगढ़ ने बिजली विभाग को ज्ञापन के माध्यम से आगाह किया है कि जल्द से जल्द विद्युत कटौती समस्या का समाधान निकालते हुए जनमानस को राहत दिया जाए एवं बिजली कटौती को तत्काल बंद किया जाए यदि प्रशासन एवं शासन के द्वारा इस समस्या का जल्द निराकरण नहीं किया जाएगा युवा मोर्चा जन समस्याओं को लेकर अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए भविष्य में उग्र आंदोलन करने के लिए प्रतिबद्ध रहेगी जिसकी जिम्मेदारी स्वयं प्रशासन की होगी ।
मौसम में आई खराबी के चलते कुछ घंटे व्यवस्था होती है बाधित
इस संबंध में विद्युत विभाग के कार्यपालन यंत्री गूंजन शर्मा का कहना है कि मौसम में आई खराबी के साथ-साथ गर्मी के बाद बरसात को देखते हुए मेटनेंस का काम किया जा रहा है और उसी के चलते विद्युत प्रवाह कुछ जगह प्रभावित हो रहा है । लेकिन पिछले साल की तुलना में इस बार बिजली कटौती न के बराबर हुई है । अधिकारी का यह भी कहना है कि सरकार द्वारा उपभोक्ताओं को छूट का भी फायदा दिलाया जा रहा है । इतना ही नही पिछले दो साल के भीतर पूरे जिले में विद्युत प्रवाह सही ढंग से सप्लाई के लिए एक दर्जन से भी अधिक सब स्टेशन बनाए गए हैं ऐसे में विद्युत कटौती की बात गलत है । उन्होंने इस बात को माना कि मौसम में आई खराबी के चलते कुछ घंटे व्यवस्था प्रभावित होती है पर लगातार बिजली सप्लाई की स्थिति बेहतर होते जा रही है ।