बिग ब्रेकिंग बालोद- पुलिस विभाग की कार हुआ एक्सीडेंट , घटना में एक मेजर,समेत कांस्टेबल की हुई मौत | चार अन्य घायल |

0
9

किशोर साहू /

बालोद / चोरी के आरोपियों को केशकाल  न्यायालय में पेश करने के बाद लौट रहे बालोद पुलिस की बोलेरो वाहन ट्रक को ओवरटेक करते समय सड़क किनारे पलट गई । घटना गुरुर थानाक्षेत्र की है | इस दुर्घटना में एक हवलदार नवनीत सिंह सहित आरक्षक भूषण वर्मा की दर्दनाक मौत हो हो गई ,जबकि चार अन्य लोग  घायल हो गए । घायलों में चोरी के आरोपी सूरज बघेल, कन्हैया साहू नोवाल साईंगुढे समेत एक अन्य पुलिस आरक्षक घायल हुए है | इनमे से एक आरोपी की हालत नाजुक है,जिसे देखते हुए रायपुर रिफर किया जा रहा है | घटना की जानकारी लगते ही बालोद जिले के एडिशनल एसपी डीआर पोर्ते गुरुर टीआई मनीष शर्मा , धमतरी एसपी बालाजी राव, टीआई उमेंद्र सिंह समेत पुलिस के कई अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे।


इनकी हुई है मौत –