बारहवीं के नतीजे आने के बाद एक सब्जेक्ट में पूरक आ जाने के कारण देर रात खदकुशी कर ली | बताया जाता है बारहवीं के जो नतीजे आए उसमें उसका रोलनंबर उस क्रमांक में दर्ज था जिन्हे पूरक मिला है । मृतक छात्र के पास सुसाइड बरामद हुआ है जिसमे परीक्षा में असफल होने से दुखी होकर ख़ुदकुशी किए जाने का उल्लेख है । पुलिस ने सुसाइड नोट जप्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । फ़िलहाल पुलिस जाँच में जुट गई है |
पूरा मामला धरमपुरा का है जहाँ का 19 वर्षीय लेखराम बाकि छात्रों की तरह ही बाहरवीं के परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहा था जैसे ही परिणाम घोषित हुए तो लेखराम की आंखे भर आईं और वह इतना दुखी हुआ की उसने मौत को गले लगाने का फैसला कर लिया । पूरक आने से दुखी लेखराम कल पूरे दिन गुमशुम नजर आ रहा था | आखिर में वह फांसी के फंदे में झूलकर अपनी अपनी जान दे दी | कलेक्टर सर्वेश भूरे के मुताबिक यह दुर्भाग्यपूर्ण है | उन्होंने कहा कि युवा और संभावना से भरे जीवन का यूँ आहत होना बेहद तकलीफ़देह है । उन्होंने अपील की कि हताश ना हों, यह बस एक परिक्षा है, और फ़ेल पास होते रहता है ।