किशोर साहू बालोद [Edited by: ऋतुराज वैष्णव ]
बालोद / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के बालोद में चुनावी रैली को संबोधित किया |मोदी ने कहा कि मैं हेलीकॉप्टर से देख रहा था कि इतनी बड़ी भीड़ सभा में आई है। छत्तीसगढ़ में मैंने पहले भी सभाएं की है और छत्तीसगढ़ के संगठन का काम देखता था इसलिए पूरे राज्य में जाने का मुझे अवसर मिला है लेकिन आज जो मैं दृश्य देख रहा हूं ऐसा दृश्य मुझे पहले कभी देखने को नहीं मिला। उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक पर बात की और कांग्रेस के घोषणा पत्र भी कटाक्ष किया। अपने चिर परिचित अंदाज में पीएम मोदी ने जनता के संबोधन की शुरुआत छत्तीसगढ़ी अभिवादन के साथ किया। इस दौरान उन्होंने भूपेश सरकार पर भी तीखा तंज कसा। उन्होंने छत्तीसगढ़ में दिसंबर के पहले तक सबकुछ अच्छा चल रहा था। मोदी ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भूपेश सरकार ने आयुष्मान भारत योजना को बंद कर दिया क्योंकि इसे मोदी ने शुरू किया। उन्होंने कहा कि मोदी से दिक्कत हैं, लेकिन गरीबों के लिए शुरू योजना को बंद करके उनकी जान क्यों लेते हो।
छत्तीसगढ़ सरकार ने नहीं दी किसानों की सूची
प्रधानमंत्री ने कहा कि भूपेश सरकार ने आधे अधूरे मन से किसानों की सूची केंद्र सरकार को सौंपी है। डीबीटी के जरिए फंड ट्रांसफर के कांग्रेस की सरकार रोड़े अटका रही है। मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के कांग्रेस की सरकार बनते ही ट्रांसफर पोस्टिंग का उद्योग शुरू कर दिया गया है। कांग्रेस झूठ का प्रचार करने में लगी हुई है।
नामदर अपनी सीट से पलायन कर गए हैं: मोदी
बालोद में रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि नामदार ने जिस सीट को अपनी वसीयत मान लिया था, वहां से भी पलायन कर गये हैं | अभी तो चुनाव का रंग जमा ही है, और ये सीट छोड़कर भाग रहे हैं. कांग्रेस की नीयत में खोट है, इसलिए दलालों और बिचौलियों का एक पूरा संसार इन्होंने विकसित किया है. नीयत में खोट है, इसलिए हेलिकॉप्टर की खरीदारी में भी दलाली खाने से भी ये बाज़ नहीं आए |
प्रधानमंत्री ने कहा पिछले 5 वर्षों में आपने देखा है कि मजबूत सरकार का मतलब क्या होता है, जब सरकार मजबूत होती है आतंकी हमलों के बाद देश चुप नहीं बैठता है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, जब मजबूत सरकार होती है तो दुनिया भी हमारी बात सुनती है, जब कमजोर सरकार होती है तो दुनिया भी रोब झाड़ती।
चौकीदार की सरकार चाहिए या भ्रष्टाचारियों की बारात : मोदी
पीएम मोदी ने लोगों से पूछा कि उन्हें चौकीदार की सरकार चाहिए या भ्रष्टाचारियों की बारात? कुछ दिनों पहले ही कांकेर में हमारे जवान शहीद हुए हैं। कांग्रेस को बलिदान की परवाह नहीं है। कांग्रेस ने ढकोसला पत्र में कहा है जो सीमा पर मुकाबला कर रहा है, नक्सलियों से लड़ रहा है ऐसे जवान जिनको विशेष कवच मिला है, इसे हटाने का फैसला सुनाया है। जिन कानूनों को वे हटाने की बात कर रहे हैं वे जवानों के सुरक्षा कवच हैं। क्या ये हटने के बाद जवान अपना काम कर पाएगा? क्या हो गया है इनको?