बालोद : अव्यवस्था के बीच राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का बच्चों ने मनाया 150 वीं जयंती | 

0
8

किशोर साहू / 

बालोद / आज जहाँ पूरे देशभर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, तो वहीं दूसरी ओर बालोद जिले के गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र व डौंडीलोहारा ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत झिटिया के आश्रित ग्राम गोड़मर्रा  प्रथमिक शाला स्कूल के बच्चों ने पानी मे खड़े होकर ही बापू का जयंती मनाया | ग्रामीण जीवानन्द पिपरिया ने बताया कि गोड़मर्रा में स्थापित गाँधी प्रतिमा चौक में पानी भरा हुआ है, जहां राष्ट्रपिता की प्रतिमा स्थापित की गई है, सभी जिम्मेदारों को मालूम था,  कि 2 अक्टूबर बापू की 150वीं बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा । बावजूद इसके जिम्मेदारों ने प्रतिमा के सामने भरे पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की फलस्वरूप बच्चों ने 150 वीं जयंती अव्यवस्था के बीच मनाया।