बेमेतरा \ सूरज सिंह \ टिक टोक में शोहरत हासिल करने के लिए मोबाइल धारक अब अपराधों पर उतर आये है | सोशल मीडिया के इस प्लेटफॉर्म पर अभी तक हसने हसाने और गीत संगीत के वीडियों वायरल हो रहे थे | लेकिन अब ऐसे भी वीडियों देखे जा रहे है जिसमे नैतिकता के तकाजे को तोड़ कर आरोपी घिनौनी हरकरतो को कैमरे में कैद कर उसे आम लोगो तक पहुंचा रहे है | ऐसी ही घटना छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से सामने आयी है | यहाँ 20 साल के लड़के ने टिक टोक में “हीरो” बनने के चककर में एक नाबालिक लड़की को शराब पिलाते हुए उसका वीडियो बनाया | फिर उसे व्हाट्सअप में वायरल कर दिया | गांव में लड़के और लड़की दोनों को आसानी से पहचान लिया गया | लड़की के परिजनों ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए घटना की जानकारी पुलिस को दी | हरकत में आयी पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर हिरासत में ले लिया है |
