बालको जनरल मैनेजर और एसोसिएट्स मैनेजर सार्वजनिक स्थल मव शराब का सेवन करते गिरफ्तार

0
15

गेंदलाल शुक्ला

कोरबा। संयुक्त क्षेत्र के उद्योग भारत अल्युमिनियम कम्पनी यानी बालको के दो वरिष्ठ अधिकारियों को बालकोनगर थाना पुलिस ने गत रविवार की रात्रि गस्त के दौरान सार्वजनिक स्थल पर शराब सेवन करते हुए गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बालकोनगर थाना पुलिस का एक दल गश्त पर निकल हुआ था। इसी दौरान पुलिस बल ने बालको नगर के फारेस्ट बेरियर के समीप दो व्यक्तियों को सार्वजनिक रूप से शराब का सेवन करते देखा। पुलिस जब वहां पहुची तो एक व्यक्ति वहाँ से फरार हो गया। वही दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम जी जी सरदा विश्वनाथ उर्फ जे एस विश्वनाथ पिता टी वी विश्वनाथ उम्र 41 वर्ष बताया। आरोपी ने अपने आप को बालको प्लांट में जनरल मैनेजर होना बताया है।

वही दूसरे व्यक्ति का नाम राकेश वर्मा पिता ओम प्रकाश वर्मा उम्र 37 बालको प्लांट में एसोसिएट्स मैनेजर होना बताया। पुलिस ने दोनों को अलग अलग गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट की धारा 36 च 1 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। इनके पास से देशी शराब की सीसी एवं डिस्पोजल ग्लास जप्त किया गया है। बाद में उक्त दोनों व्यक्तियों को मुचलका जमानत पर रिहा कर दिया।