उपेंद्र डनसेना /
रायगढ़। नवरात्रि पर्व में जहां मां दुर्गा की पूजा अर्चना पूरे भारत में धूमधाम से होती है वहीं इस पूजा को लेकर अलग-अलग समितियों ने पंडालों में मां दुर्गा को बिठाकर पूरे शहर को सजा दिया है और इस सजावट को देखने के लिए शहर के अलावा आसपास के इलाकों से दशनार्थियों की भारी भीड भी उमड रही है। अष्टमी के दिन बारिश होने के बावजूद इन दुर्गा पंडालों में अच्छी खासी भीड देखी गई। सुबह से दिन भर अलग-अलग स्थानों पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

रायगढ़ शहर में अलग-अलग चौक चौराहों पर 30 से अधिक समितियों द्वारा पंडालों में दुर्गा बैठाई जाती है और इस बार कहीं चंद्रयान तो कहीं पहाडो वाली वैष्णो देवी तो कहीं बेहतरीन साज सज्जा की गई है और इसके लिए सप्ताह भर पहले से ही तैयारी शुरू हो जाती है। इस वर्ष भव्य पंडाल सजावट के मामले में चक्रधर नगर अंबेडकर प्रतिमा के पास बना गौरीशंकर मंदिर, दो जगहों में बना चंद्रयान 2, हंडी चौक में वैष्णव देवी मंदिर, सहित कई स्थानों पर भव्य और आकर्षक पंडाल सजाए गए हैं।

लाईटिंग के मामले में कोतरा रोड़ दशरथ पान ठेला के पास नव प्रभात समिति द्वारा भव्य और आकर्षक लाईटिंग की सजावट को लोग आत्मीयता से निहार रहे हैं। तो वहीं गांजा चौक में बने घंटी के भव्य पंडाल तथा सिसिल लाईन रोड़ पर बना घंटेश्वरी का पंडाल लोगों को आकर्षित कर रहा है। इसके अलावा अनेक स्थानों पर प्रसाद के रूप में मिष्ठान का भी वितरण किया जा रहा है। तीन दिनों तक पूजा अर्चना का दौर चलता है और इसमें पंडालों के अलावा आसपास पूरे चौक-चौराहों को रोशनी से भी सजाया गया है। ताकि दुर्गा प्रतिमा स्थल और अधिक आकर्षक दिखे।




