गरियाबंद / गरियाबंद में फिंगेश्वर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है | लाखों रुपये के साथ आठ जुआड़ियों को पुलिस ने धर दबोचा है | बाराती बनकर एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर सहित स्पेशल टीम जंगल के बीच में जुआ फड़ में पहुंचे और छापामार कार्रवाई करते हुए ₹1 लाख 70 हजार सहित जुआ खेलते 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया |
दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम गुण्डरदेही के जंगल में लाखो रुपये का जुआ फड़ सजा हुआ है | ऐसे में पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए एक नया तरीका अपनाया | एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर सहित स्पेशल टीम एक गाडी में बाराती के वेशभूसा में जुआड़ियों तक पहुंची | दरअसल जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर सुनियोजित तरीके से गाड़ी में शुभ विवाह का स्टीकर लगा कर अपने टीम के साथ गुंडरदेही के जंगल मे छापा मार कार्यवाही करने पहुचे, क्यो की लगातार जुआड़ी जगह बदल बदल कर जुआ फड़ सजाते थे पुलिस की आने की भनक लगते ही जुआड़ी भाग जाते थे लेकिन इस बार जुआड़ियों का खेल नही चल सका | मौकेे पर छापा मार कार्यवाही कर आठ जुआड़ियों को पुलिस ने धर दबोचा |
गरियाबंद पुलिस अधीक्षक एम.आर.अहिरे के निर्देश में हुई इस बड़ी कार्यवाही को लेकर फिंगेश्वर थाना प्रभारी संतोष सिंह नेे बताया कि घेरा बंदी कर आठ जुआड़ियो को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा गया है जिसमे नामदास कोसरे, साहिद खान, विनोद चंद्राकर, चंद्रिका प्रसाद साहू,लूनेश कुमार शर्मा, रमेश्वर साहू , भीष्म कुमार साहू है, ये सभी जुआरी फिंगेश्वर, छुरा, महासमुंद के रहने वाले है, जुआड़ियों के कब्जे से 01 लाख 69 हजार सात सो पचास रूपये तथा चार मोटरसाइकिल के साथ 52 पत्ती ताश की गड्डी जप्त कर आरोपियों के खिलाफ सार्वजनिक धुत अधिनियम का अपराध पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है, इस कार्यवाही से जुआड़ियों में हड़कंप मचा हुआ है।