
राकेश शुक्ला /
कांकेर / छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के नरहरपुर ब्लॉक के ग्राम जामगांव में शुक्रवार को प्रशासन ने तोड़ फोड़ की बड़ी कार्रवाई की है | प्रशासन ने लगभग तीस वर्षों से काबिज़ लोगो के घर पर बुलडोजर चलवाकर घर से बेघर कर दिया है | प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाता देख महिलाये काफी परेशान हो गई और अपने आंसू नहीं रोक पायी | एकाएक मकान टूटने से उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है। छोटे-छोटे बच्चे बेघर हो गए हैं। कई परिवार मकान टूटने से बाजार स्थल पर ही अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ भूखे प्यासे रोते बिलखते सड़क पर आ गए।

दरअसल पूरा मामला बाज़ार के जमीन पर अवैध कब्जा कर घर बनाने का है | ग्राम पंचायत ने कांकेर कलेक्टर से शिकायत की थी कि जामगाव के बाज़ार स्थल में अतिक्रमण के चलते बाज़ार स्थल छोटा हो गया है | जिसके चलते तहसीलदार ने पुलिस बल के साथ पहुंच कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की | वहीं पीड़ितों ने आरोप लगाया कि वे लगभग तीस वर्षों से यहां काबिज़ है | जिन्हें अब बेदखल करने की कार्यवाही की है | दीपावली के अवसर पर वे क्या करेंगे कहां रहेंगे उनका तो आशियाना ही उजाड़ दिया गया है | वहीं तहसीलदार ने बताया कि बीस परिवार जिनकी शिकायत ग्राम पंचायत ने की थी और उनके पास पट्टा भी नहीं है | जिनके पास पट्टा मौजूद हैं उन पर कोई कारवाई नहीं की गई है |