धमतरी / छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बीती रात हुए सड़क हादसे में तीन यवुकों की दर्दनाक मौत हो गई है | राष्ट्रीय राजमार्ग में कुरुद के पास एक तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार तीन युवकों को अपनी चपेट में ले लिया | इस हादसे में दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक की रायपुर रेफर करने के दौरान मौत हो गई |
बताया जा रहा
है कि सभी युवक कुरूद में गरबा कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। कार्यक्रम से
लौटने के दौरान यह हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक तीनों युवक संदीप ,मनोज और विक्रम सोमवार की रात
अपने गाँव अंगारा से कुरुद में गरबा कार्यक्रम देखने लिए गए थे। कार्यक्रम में
शामिल होने के बाद वे करीब 12 बजे
बाइक से अपने घर के लिए वापस लौट रहे थे। तभी विपरीत दिशा से आ रही हाइवे ने बाइक
को टक्कर मार दी। इसमें दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया वही एक युवक की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई | इस घटना के बाद से पूरे
गांव में मातम पसरा है। घटना की सूचना मिलते ही कुरुद पुलिस जाँच व कार्रवाई में जुट गई है |
