बाइक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश,दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे ।

0
11

उपेन्द्र डनसेना [EditedBy : शशिकांत साहू]

रायगढ़. शहर के अलग-अलग इलाकों में मोटर सायकल के अलावा घरों में घुसकर चोरी की घटना करने वाले दो चोरों को कोतरा रोड़ पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है इनके पास से चोरी की पांच मोटर सायकल, एक फ्रिज, दो कम्प्यूटर के अलावा गैस सिलेंडर तथा अन्य कई सामान बरामद किए है जिनकी कीमत लगभग 4 लाख रूपए आंकी गई है।

कोतरा रोड़ थाने की टीम ने इन चोरों को शहर के ही एक मोहल्ले से गिरफ्तार किया है और पहले से ही इनमें से एक चोर के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। पकड़े गए चोर अपने साथी के साथ चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर चोरी का सामान बडी आसानी से खपाते आ रहे थे और हाल ही में इन लोगों ने मोटर सायकल चोरी की घटना को भी अंजाम दिया था तब पुलिस ने इनकी तलाश तेज कर दी थी और आज सुबह इन दोनों चोरों को गिरफ्तार करके लाखो रूपए का सामान बरामद किया है। नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों चोरों से पूछताछ जारी है और इन दोनों चोरों ने कई चोरियों की बात कबूली है।