दुर्ग जिले में एक युवक ने टंगिया से ताबड़तोड़ हमला कर दादा-पोती की निमर्म हत्या कर दी । हत्या करने के बाद युवक फरार हो गया | ग्रामीणों घटना की सुचना पुलिस को दी | पुलिस तत्काल पहुँच शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | पुलिस खोजबीन कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है |
घटना ग्राम अछोटी है , बताया जा रहा है कि आरोपी ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब बुजुर्ग अवधराम यादव अपनी पोती पूजा यादव के साथ दोपहिया वाहन से घर जा रहा था । इस दौरान आरोपी सोनू यादव मौका देखकर उन दोनों पर टंगिया से ताबड़तोड़ वार कर दी । जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई । मामले में पुलिस ने आरोपी सोनू यादव को गिरफ्तार कर लिया है । पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी बहन बुजुर्ग अवधराम के बेटे के साथ प्यार करती थी , जिसके चलते दोनों ने शादी कर ली थी । इसलिए आरोपी अपनी बहन और जीजा के परिवार वालों से काफी नाराज था । इसी के चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया है ।