झारखंड | गढ़वा जिले में एक बस खाई में गिर गई । हादसे में 6 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 39 जख्मी हैं । बताया जा रहा है कि बस छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से आ रही थी । सोमवार देर रात यह गढ़वा से 14 किमी दूर अनराज नावाडीह घाटी के पास अनियंत्रित हो गई । मृतकों में दो महिला, तीन पुरुष और एक बच्चा शामिल है । पुलिस ने क्रैन की मदद से लोगों को निकाला । एक यात्री ने बताया कि खाई में गिरने के बाद बस एक पेड़ पर अटक गई थी । बस में करीब 60 लोग सवार थे । पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हादसे की वजह चालक को नींद की झपकी आना माना जा रहा है । बस में ज्यादातर यात्री पलामू (झारखंड), औरंगाबाद (बिहार) और अंबिकापुर (छत्तीसगढ़) के रहने वाले हैं । घाटी बेहद गहरी है, बस गिरी और बीच में फँस गई जिसके बाद गढ़वा पुलिस ने बस को और नीचे ना गिरे इसके लिए मशीनों को लगाया और काँच को तोड़कर यात्रियों को एक एक कर बाहर निकाला गया ।