सूरज सिंह
बेमेतरा | कोई कर्मचारी पूरी तरह ईमानदार न हो या किसी के पास कंपनी की ज़रूरत के मुताबिक़ काम करने की क़ाबिलियत ही न हो | जो कंपनी में सही फ़िट न बैठ रहा हो तो उसे नौकरी से निकालना ही बेहतर होता है | ऐसा कुछ मामला बेमेतरा जिला के नवागढ़ जनपद की है | जहां एक शिक्षाकर्मी सालो से शिक्षा विभाग में फर्जी दस्तावेज के आधार पर नौकरी कर रहा था | बताया जाता है फर्जी दस्तावेज की जानकारी जैसे ही शिक्षा विभाग को लगी उन्होंने शिक्षक को बर्खास्त कर दिया |
जानकारी के मुताबिक शिक्षाकर्मी को बर्खाश्त होने के बाद भी रिश्वत लेकर बचाने का आरोप लगा है | इसके लिए नवागढ़ जनपद सीईओ एलएल निषाद को जिला पंचायत सीईओ ने कारण बताओ नोटिस भेजा है और 3 दिन में जवाब देने की बात कही है | अगर तीन दिन में जवाब नहीं मिलता तो आवश्यक कार्यवाही होगी ।