उपेंद्र डनसेना /
रायगढ़ / बरसात से पहले रायगढ़ नगर निगम शहर के छोटे बडे नालों की साफ-सफाई पर ध्यान दे रहा है और इसके लिए निगम ने बकायदा उन जगहों की प्लानिंग कर ली है, जहां सबसे ज्यादा जल भराव होता है। बरसात से पहले नगर निगम की इस तैयारी को लेकर सभी 48 वार्डो में पार्षदों तथा स्थानीय नागरिकों की मदद से जानकारी ली जा रही है कि कहां बरसात का पानी जाम होता है और इस जल भराव के चलते लोगों को परेशानी होती है।
हर साल बरसात के समय निगम के कई वार्ड ऐसे हैं जहां नालियों व नालों में कचरा जाम के चलते आसपास का वार्ड तालाब बन जाता है और कई वार्ड तो ऐसे है जहां घरों के भीतर पानी घुस जाता है। यहां तक नालियों का गंदा पानी व कीचड़ सड़कों में आ जाता है। ऐसी स्थिति में निगम सोते से जागते हुए लोगों तक पहुंचता जरूर है पर गुस्साए लोग निगम को कोसते नजर आते हैं। इस बार भी निगम की इस प्लानिंग को लेकर स्थानीय नागरिक सीधे-सीधे यह कहते हैं कि साल में एक बार इस प्रकार की साफ-सफाई करने से कुछ नही होता अगर इसके लिए पहले से प्रयास किए जाते तो लोगों को काफी राहत मिलती। स्थानीय नागरिको का यह भी आरोप है कि साफ-सफाई मामले में बरसात को देखते हुए निगम सोते से जाग रहा है जबकि हमेशा छोटे बडे नालों में होने वाली जाम की स्थिति से निपटने के लिए बकायदा साफ-सफाई हर बार होनी चाहिए। केवल बरसात के समय नही। हमने इस पूरे मामले में निगम आयुक्त रमेश जायसवाल से बात की तो उनका कहना है कि शहर के सभी छोटे बडे नालों में साफ-सफाई काम तेजी से चल रहा है और इसके लिए अलग से टेण्डर भी बुलाए गए हैं ताकि कोई दिक्कत न हो। आयुक्त का कहना है कि बरसात से पहले हर वार्ड में यह अभियान चलाया जा रहा है और बरसात से पहले ही इसे पूरा कर लिया जाएगा।